वीरेन्द्र दत्त / फुलपरास(मधुबनी)
सरकारी निर्देशानुसार अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास अंतर्गत रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति के गठन हेतु मंगलवार पूर्वाह्न अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ट में पूर्व सूचना के आधार पर बैठक आयोजित की गई। रोगी कल्याण समिति के पदेन अध्यक्ष के तौर पर बैठक की अध्यक्षता करते अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने आकेएस के शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति का गठन किया। शासी निकाय की बैठक में वरीय उप समाहर्त्ता के तौर पर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता शारंग पाणि पांडेय,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद द्वारा नामित वार्ड पार्षद गगन देव कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डा0 आफताब आलम एवं डा0 महिमा, सीडीपीओ,प्रखंड परियोजना प्रबंधक,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा समिति के पदेन सचिव सह अस्पताल के उपाधीक्षक डा0 राम नरेश चौधरी सम्मिलित हुए। वहीं रोगी कल्याण समिति के कार्यकारिणी समिति की बैठक में पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी,सचिव सह उपाधीक्षक डा0 राम नरेश चौधरी,सदस्य सचिव डा0 आफताब आलम,अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक,एनजीओ के प्रतिनिधी,जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी,अस्पताल के लेखापाल बैजू कृष्ण भारती,महिला चिकित्सक डा0 महिमा,जीएनएम संजू कुमारी आदि सदस्य शामिल हुए।