वाटिका उत्सव हाल मधुबनी के सभागार में अमर शहीद रामफल मंडल की 81वीं शहादत दिवस समारोह श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम संयोजक बचनू मंडल ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन में देश की बलि वेदी पर फांसी से अपनी कुर्बानी देने वाले अमर शहीद रामफल मंडल सीतामढ़ी जिलांतर्गत बाजपट्टी प्रखंड के मधुरापुर के निवासी थे जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजी सरकार के दमनकारी एसडीओ की गंड़ासे से हत्या कर दी,जिसके विरुद्ध मुकदमे में उन्हें 23अगस्त 1943ई.को भागलपुर सेंट्रल जेल में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा मात्र उन्नीस वर्ष की उम्र में फांसी दे दी गयी। वे आधुनिक भौगोलिक बिहार फांसी से कुर्बानी देनेवाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे।
समारोह की अध्यक्षता नेत्र चिकित्सक डा.जगदेव मंडल ने की।इस अवसर पर डा इन्द्र कुमार मंडल,ज्योतिनारायण मंडल,संतोष मंडल,सुरेन्द्रमंडल,बीरेन्द्र मंडल,सीमा मंडल,रीना देवी, परशुराम मंडल,कपिल मंडल,निशांत शेखर,शंकर मंडल,धनेश्वर मंडल,जयप्रकाश मंडल,बिक्की मंडल,गजेन्द्र मंडल, शिवकुमार मंडल,अशोक मंडल,प्रेमकुमार मंडल,बिल्टू मंडल,कपिल मंडल,गोपाल मंडल,ललन मंडल सहित दर्जनों ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कृतित्वों एवं व्यक्तित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें मां भारती का सच्चा सपूत और प्रेरक शहीद बताया।
धन्यवाद ज्ञापन बिनोद मंडल ने किया।