मधुबनी | बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में मधुबनी न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायाधीश संदीप कुमार का बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ के द्वारा मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग, दोपट्टा फूल माला से सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि दो दिवसीय दौरे पर मधुबनी पहुंचे पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप कुमार को वकालत खाना मधुबनी अधिवक्ता संघ के द्वारा भी उनका भव्य स्वागत किया गया। न्यायाधीश संदीप कुमार बेनीपट्टी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण का विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ पूजा पाठ कर शिल्यानाश कर नीव रखी तथा न्यायाधीश ने कहा बार और बैंच का अनुशासरिक संबध है। आठ सालों का कार्यकाल बेनीपट्टी अनुमंडल कोर्ट का अच्छा कार्यकाल रहा है।
जल्द ही यहां एक अपर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट का आयोजन किया जाएगा। ताकि यहा के लोगो को जिला कोर्ट जाने की जरूरत नही परेगा। तथा उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य जल्दी पूर्ण हो जाएगी लेकिन अधिवक्ताओं को इसका साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना होगा।
साफ-सफाई में पान खा कर थूक नहीं फेक न्यायालय परिसर में आने से पहले कुल्ला करके न्यायालय में प्रवेश करें। यह भी उन्होंने कहा कि पुराने मुकदमा का जल्द से जल्द निष्पादन करें ताकि यहां आने वाली क्लाइंट आपसे खुश रहें और वही क्लाइंट दूसरे कई मुकदमे लाकर आप तक रखेंगे इन्हें सारी बातों को ध्यान में रखते हुए न्यायिक कार्य में मदद करें। न्यायाधीश महोदय ने बेनीपट्टी न्याय निलियम परिसर में वृक्षारोपण भी किए।
उन्होंने मिथिला के इस पावन धरती को सराहना की। अधिवक्ताओ के लिए भवन निर्माण कार्य 70 लाख की लागत से बनने वाली भवन का पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप कुमार,मधुबनी जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया अनामिका टी के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा पाठ कर शिलान्यास कर नीव डाली। मधुबनी व बेनीपट्टी के अधिवक्ताओं ने अपनी होने वाली समस्याओं से न्यायाधीश महोदय को अवगत कराए।निरीक्षण करते नजर आए पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप कुमार निरीक्षण के दौरान जिला जज अनामिका टी, प्रधान न्यायाधीश आर के बच्चन, अनिल कुमार मिश्रा अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, बेनीपट्टी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार सोनू, मुंसिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी जयप्रकाश वर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश कुमार, मधुबनी कोर्ट मैंनेजर सरफराज आलम,बेनीपट्टी नाजिर सह सिरेस्तेदार राजकुमार गुप्ता, मधुबनी उप नाजिर अवधेश कुमार के साथ स्टोनो सलेंद्र एव अन्य कर्मी कुंदन बैठा, अर्जुन कुमार, विक्की कुमार,शत्रुधन कुमार, पवन कुमार साह, पिंटू कुमार, राजेश कुमार, शंकर,सिवेंद्र सिंह, रामलाला, हर्ष कुमार, संतोष, प्रभात झा,राहुल कुमार झा एवं इंस्पेक्टिंग टीम एवम् न्यायिक कर्मी के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।