मधुबनी | शहर के राजनगर प्रखंड स्थित राजघाट मैदान में रविवार की दोपहर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जन संवाद मिलन समारोह में पहुंचे जहां सैकड़ो की संख्या में लोग राजघाट मैदान में पहुंचे चिराग पासवान के पहुंचते ही युवाओं ने चिराग भैया का चिल्लाते हुए चिराग पासवान का स्वागत किया।
वही लोग जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने जन संवाद में सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज चिराग पासवान से किस बात की नफरत है भैया मुख्यमंत्री जी ने पूरी ताकत झोंक दी चिराग पासवान को समाप्त करने के लिए मेरी पार्टी को तुड़वाकर मेरे घर को तुड़वाकर मेरे घर में परिवार को निकलवा कर क्या गुनाह है मेरा चिराग पासवान का गुना बस इतना ही है कि चिराग पासवान बिहार के महिलाओं के सम्मान की बात करता है युवाओं के अधिकार की बात करता है मजदूर की बात करता है इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी ताकत लगा दी चिराग पासवान को समाप्त करने के लिए चिराग पासवान ने कहा कि आई से ज्यादा संपत्ति ना ही मेरे पास है और ना ही कोई कोर्ट में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
चिराग पासवान को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री हर तरह से ताकत लगा दी की चिराग पासवान को कैसे समाप्त कर सके षड्यंत्र के तहत चाहा कि चिराग पासवान के परिवार को तोड़ दे जिससे चिराग पासवान टूट जाएगा। वह लोग भूल जाते हैं कि चिराग पासवान एक शेर का बेटा है वह इस सब षड्यंत्र से नहीं टूटेगा, मुख्यमंत्री दिखावे के लिए कार्रवाई करते हैं सच यह है कि नीतीश कुमार से बिहार अब संभाल नहीं रहा है, उनके व्यक्तिगत महत्व आकांक्षा इतनी हावी हो गई है कि बिहार की दुर्गति उन्हें दिखाई नहीं देती है। बिहार में स्टेडियम हालात अस्पतालों की हालत शिक्षा की हालत इस कदर है कि बिहार की जनता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी रही है और आज इनका गठबंधन भी इनको नकारर रहा है।