मधुबनी | महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित संभाजीनगर के पास बीते शनिवार की देर रात दस्ताने फैक्ट्री में आग लगने से मधुबनी जिला के 4 मजदूर की इस आगलगी की घटना में झुलसने से मौत हो गई।
इस घटना में मृतक लोगो की पहचान लदनिया प्रखण्ड के डलोखर पंचायत के मोहम्मद इकबाल उम्र 20 वर्ष पिता मोहम्मद एहरार, दूसरे मृतक व्यक्ति की पहचान मोहम्मद मुस्ताक उर्फ भुल्ला उम्र 60 वर्ष वहीं तीसरे युवक की पहचान कौशर आजम 33 वर्ष में हुई है। वही चौथे मृतक युवक के की पहचान बाबूबरही प्रखंड के बरुआर गांव निवासी मोहम्मद मरगूब के रूप में हुई है।
इस घटना से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि महाराष्ट्र से फोन आया और आधार कार्ड मांगने लगे जब हमने पूछा की आधार कार्ड क्यो चाहिए कुछ बात हुई है किया तो बोले जिस फैक्ट्री में मोहम्मद मुस्ताक उर्फ भुल्ला और मधुबनी जिले के तीन लोग काम करते थे उस फैक्ट्री अचानक आग लग गई,जिसमे चार लोगो की झुलसकर मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गई, की 6 महीने पूर्व ही सभी लोग काम को लेकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित संभाजीनगर के पास दस्ताने के फैक्ट्री में काम करने गए हुए थे अचानक मौत की खबर सुनते ही सभी लोग जोर जोर से रोने लगे, रोने की आवाज सुन गांव के लोग भी उठकर उस घर पर पहुंचे जहां से रोने की आवाज आ रही थी।
वही बता दे कि बाबूबरही प्रखण्ड के बरूआर गांव निवासी मोहम्मद मरगूब आलम 2 महीना पूर्व में वहा गया हुआ था, शनिवार को देर मृतक के छोटे भाई महताब को फोन आया की मोहम्मद मरगूब आलम जिस फैक्ट्री में काम करता था उस फैक्ट्री में आग लग गई है, इस आग लगी की घटना में मोहम्मद मरगूब आलम की मौत हो गई है।
वही मृतक मोहम्मद मरगूब आलम की पत्नी एक बच्चे को जन्म दिन वाली है। पत्नी अस्पताल में भर्ती है पति के मौत की खबर से कोसो दूर है, परिजनों कहा कहना है कि पत्नी गर्भवती है और अस्पताल में भर्ती है, कभी भी मृतक युवक की पत्नी बच्चे को जन्म दे सकती है इसी वजह से पति के मौत की जानकारी नहीं दी गई है। मृतक लोगो के परिजन सरकार से मुवाबाजे की कर रहे मांग।