मधुबनी | जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल मैच में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम ने टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम को 2 विकेट से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हांसिल किया।
उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में टाउन क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 5 विकेट खोकर कप्तान संजय यादव के शानदार शतक के बदौलत 210 रन बनाया।
कप्तान संजय यादव ने नावाद 118 रन, उत्तम भारद्वाज ने 18 रन, युवराज झा ने 27रन, आशीष ने 5 रन और तेजस्वी यादव नावाद 19 रन बनाया।
फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव टीम के गेंदबाज सरोज यादव व सुमन पाण्डेय ने 2 – 2 विकेट और नरेश सहनी ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम रोमांचक मैच में 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 213 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया। अविनाश आर्यन ने 13 रन, सचिन ने 6 रन, सरोज यादव ने 46 रन, गौतम ने 14 रन, विकास कुमार झा 76 रन, शिवम गुप्ता ने 31 रन, नरेश सहनी ने 7 रन, ईरशाद ने 1 रन, सुभाष ने नावाद 4 रन और सुमन पाण्डेय ने नावाद 0 रन बनाया।
टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी टीम के गेंदबाज अरविन्द कुमार रघु व अरुण पासवान ने 3 – 3 विकेट और कप्तान संजय यादव ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरोज यादव को दिया गया। सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सरोज यादव को दिया गया। सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अदित्य राज को दिया गया। एमर्जिन खिलाड़ी का पुरस्कार सचिन कुमार व उत्तम भारद्वाज को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आदित्य राज को दिया गया।
पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, विजय श्री टुन्ना, पूर्व खिलाड़ी विजय कुमार झा भोला, जय प्रकाश झा, अरुण कुमार, सुभाष झा, अनिल कुमार झा, मिहिर कुमार झा, मुकेश ठाकुर, युक्ति नाथ झा, श्रवण झा, शंकर कुमार अजहर, ओम शुभांगम पुष्पक, अर्जुन कुमार सिंह, संजीब कुमार सिंह, जितेन्द्र किशोर, मुखिया अजय कुमार झा, ललित कुमार झा , समाज सेवी हृदया नन्द झा, बाबू साहेब झा, कैलाश ठाकुर , टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता को पाग डोप्टा और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
उपविजेता टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी टीम को टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, अरुण कुमार व जय प्रकाश झा के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
विजेता फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव टीम को मुख्य अतिथि मनोज कुमार मिश्रा के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर प्रफुल्ल कर्ण व अनिल कुमार, स्कोरर शुभम कुमार थे।