मधुबनी | जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है । जिसके लिए अपर समाहर्ता नरेश झा जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये हैं। इसको लेकर जिला नियंत्रण कक्ष में 12 दंडाधिकारियों सहित कई पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, वज्रवाहन, अग्निशमन दस्ता, चिकित्सकीय दल के साथ एम्बुलेंस की तैनाती भी की गई है।
नियंत्रण कक्ष मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा। जिसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-224425 एवं 06276-222225 पर सूचना दी जा सकती है। पंचायत उपचुनाव को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है । कई स्थानों पर चेक पोस्ट और बॉर्डर सीलिंग प्वाइंट भी स्थापित किया गया है। आने-जाने वाले वाहनों की सघन रुप से जांच की जा रही है। भयमुक्त निर्वाचन को लेकर उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रखी जा रही है।
इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि दिनांक 28/12/2023 को सुबह 7 बजे से संध्या पाँच बजे तक मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला साइबर सेल एवं सूचना जन सम्पर्क की सोशल मीडिया टीम सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है। एक-एक बूथ पर प्रशासन की पैनी नजर है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भी विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है।