मोतिहारी,
– 15-16 अक्टूबर को बेतिया मेडिकल कॉलेज में दिया जाएगा एक दिवसीय प्रशिक्षण
– नाइट ब्लड सर्वे के दौरान रात 8.30 से 12 बजे तक लिए जाएंगे रक्त के सैंपल
एमडीए कार्यकम के पूर्व किए जाने वाले नाईट ब्लड सर्वे के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छतौनी एवं बरियारपुर के लैब टेक्नीशियन (एलटी) को 15 और 16 अक्टूबर को बेतिया मेडिकल कॉलेज में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यकम पदाधिकारी, फाइलेरिया डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने जिले के सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। जिले के सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 के फरवरी राउंड के एमडीए के पूर्व नाईट ब्लड सर्वे किया जाना है। इसको लेकर तैयारियाँ की जा रहीं हैं।
माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सभी नामित प्रयोगशाला प्रावैधिक को निर्देशित कर दिया गया है। जिले के वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी 27 प्रखंडों के 28 लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण होना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य एनबीएस के दौरान फील्ड में आने वाले दिक्कतों को दूर करना है। इसके साथ ही रक्त संग्रह पट्टिका कैसे करें। उसके रख-रखाव में क्या सावधानी बरतें। प्रशिक्षुओं द्वारा नाइट ब्लड सर्वे के दौरान लोगों की कैसे जांच करें, इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी।