मधुबनी
कहते हैं प्रेम होना स्वाभिक चीज है,लेकिन जब इस प्रेम की आयु पूर्ण हो जाती है तो फिर यह बोझ लगने लगता है.हालांकि प्रेम अमर है,इसकी आयु निरंतर बढ़ती ही रहती है,लेकिन जहां मन में शारीरिक लोभ का भाव उठ जाए,प्रेम की करुणा समाप्त हो जाती है.कुछ ऐसी ही कहानी है मधुबनी के राजनगर के भट्टीसीमर गांव के कांति की.
कांति पिछले 10 सालों से एक लड़के से बेइंतहा मोहब्बत कर रही है.लड़के ने भी मोहब्बत में साथ जीने और मरने की कसमें खाई,लेकिन जब दुख के दिन दूर हुए और सुख के दिन नसीब होने वाले थे उससे पहले ही लड़के ने साथ छुड़ा लिया.अब प्यार में पागल लड़की दर दर ठोकरें खा रही है,गुहार लगा रही है और अपने पति को वापिस पाना चाहती है.लेकिन लड़के वाले हैं जिनका ना दिल पसीज रहा है और ना ही मन.घर के लोगों को तो छोड़िए लड़का स्वयं लड़की को नहीं रखना चाह रहा.क्या है कहानी आइए विस्तार से बताते हैं.
*कैसे शुरू हुआ प्रेम*
बात 2012 की है.मधुबनी के भट्टसिमर गांव की रहने वाली कांति के पड़ोस में एक दिन एक लड़का अशोक पासवान आया.धीरे धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ने लगा.बात इतनी बढ़ी कि शादी तक पहुंच गई.इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध भी बना.लड़की प्रेगनेंट हो गई,फिर उसने शादी के लिए दवाब डालना शुरू कर दिया.इस बात पर लड़के ने अपने परिवारवाले से बात करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा.बाद में लड़की के दवाब पर उसने 7 जुलाई 2014 को मंदिर परिसर में शादी कर ली.
*साथ रहे फिर छोड़ दिया*
इस दौरान आशिक से पति बने अशोक पासवान मेडिकल की पढ़ाई के लिए सिलचर चले गए.कुछ दिनों तक लड़की अपने घर पर रही,फिर लड़की को उसने सिलचर बुला लिया.वहीं एक किराए के कमरे में दोनों रहने लगे.साथ रहने के दौरान लड़की दो बार प्रेगनेंट भी हुई,लेकिन पति ने पढ़ाई का हवाला देकर अबॉर्शन करा दिया.जब लड़के ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली तो उसके परिवारवाले उसकी शादी कहीं और तय करने लगे.पहले से नापसंद बहु को बेदखल करने के लिए लड़के के घरवाले एक हो गए.आखिर में बीते वर्ष 2023 के शुरुआती महीने में लड़की को छोड़कर लड़का फरार हो गया.
*घरवाले करने लगे मारपीट*
लड़के को ढूंढते ढूंढते लड़की उसके घर पहुंची.यहां पहुंचने पर लड़की के साथ मारपीट की जाने लगी.ससुराल पक्ष के लोग मोटी दहेज की बात करने लगे. कांति के मुताबिक वह गरीब घर से आती है,अपने पति के साथ रहने के लिए उससे दहेज मांगा जा रहा है.ये कैसा इंसाफ है ?
बहरहाल,कांति ने मधुबनी कोर्ट में लड़के और उसके परिवार के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.