पटना स्थित लेमन ट्री होटल में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया। इस दौरान पर्यटन विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह जी, निदेशक श्री विनय कुमार राय जी, बिहार पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री नंद किशोर जी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ बैठक कर बिहार के सांस्कृतिक व पर्यटक स्थलों को सोशल मीडिया के माध्यम से न सिर्फ देश अपितु विदेश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने हेतु चर्चा की।
निश्चित ही आने वाले समय में बिहार सरकार का पर्यटन विभाग सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु अनूठे प्रयास करेगा जिसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा और बिहार के अनएक्सप्लोर्ड पर्यटन स्थलों को वैश्विक पहचान मिल सकेगी।
#BiharTourism