सुबोध
किशनगंज।स्वास्थ्य फॉर यू के सौजन्य से किशनगज प्रखंड के महीनगांव पंचायत के बलवा हाट हाई स्कूल मैदान में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत् उद्घाटन स्थानीय मुखिया तैयबपुर रहमान द्वारा किया गया। इस अवसर जिले के जाने-माने चिकित्सक गोल्ड मेडलिस्ट डॉ इकबाल हुसैन , डायबिटीज के स्पेशलिस्ट के द्वारा सेवा प्रदान किया गया। जिसमें सहस्त्र ग्रामीण लाभान्वित हुआ। शिविर के लाभूक को कैंप में जन औषधि केंद्र की दवा भी मुफ्त दी गयी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य फॉर यू अपने योजना के तहत प्रत्येक पंचायत स्तर पर प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर लगाने का काम करती है जिसमें नियमित मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर विभिन्न प्रकार के मरीजों को आवश्यक सलाह एवं औषधि का भी दी जाती है। जिसमें जाने-माने प्रमुख चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की जाती है। अपने योजना के तहत संस्था किफायती खर्चे में आसान स्वास्थ्य सुविधा जो कि आम लोगों तक पहुंचने में आसानी हो गरीब से गरीब व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सके। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा जगह -जगह शिविर का आयोजन होती आ रही है।