सुबोध,
किशनगंज 14 दिसम्बर।रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा किशनगंज जिला मुख्यालय में रेलवे स्टेशन को “अमृत रेलवे स्टेशन” के रूप चयनित हुआ।इस जिले के रेलवे स्टेशन के सलाहकार समिति के सभी मनोनीत सदस्यों के नामों की जारी पत्र में मनीष कुमार सिन्हा ,सुबोध महेश्वरी ,सचिन गुप्ता ,राजेश दुबे ,जय किशन प्रसाद ,विजय रंजन देव ,निरंजन राय एवं जयंत कुमार सिंह का चयन किशनगंज *रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य* के लिए विधान परिषद सह मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष डा दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा अनुशंसित कर भेजा गया था। तत्पश्चात रेल मंत्रालय भारत के द्वारा विधिवत् रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य का चयन हुआ है।
भारत सरकार रेल मंत्रालय से मनोनीत सभी नए सदस्यों को विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।साथ ही कहा कि उनके कर्तव्यों से किशनगंज *अमृत रेलवे स्टेशन* को उच्च मापदंडों को गुणवत्ता आधारित निर्माण एवं सुसज्जित होने में सहयोग प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति से उक्त जानकारी मिली। जिसमें रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा भारत के सभी रेलवे स्टेशनों की सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत किया की गई है।