बेतिया,
– स्वास्थ्य व्यवस्था मानक अनुरूप होने पर मिलेगा पुरस्कार
– ओपीडी, प्रसव-कक्ष और लैब का टीम ने किया अवलोकन
कायाकल्प प्रमाणीकरण की जिला टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड का निरीक्षण किया। तीन सदस्यीय टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, शशांक शेखर, बीएचएम, चनपटिया एवं सीएचओ अनिल कुमार बकुलहर शामिल थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार और बीएचएम शशांक शेखर ने बताया कि कायाकल्प प्रमाणीकरण के बाद स्वास्थ्य संस्थानों को अवार्ड और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। शुक्रवार को जिलास्तरीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड की साफ-सफाई, ओपीडी, प्रसव-कक्ष और लैब का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। आउटडोर, इंडोर के साथ दवा वितरण की व्यवस्था की भी जांच-परख की।
– स्वास्थ्य व्यवस्था मानक अनुरूप होने पर मिलता है पुरस्कार
निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों ने कई सुझाव दिए। सदस्यों ने बताया कि कायाकल्प योजना केंद्र सरकार चला रही है। इसके अन्तर्गत मानक के अनुसार व्यवस्थित अस्पताल को इनाम दिया जाता है। पहले चरण में राज्य स्वास्थ समिति को जिलास्तर से रिपोर्ट भेजी जाती है। इसके बाद राज्यस्तरीय टीम व्यवस्था का मूल्यांकन करती है। मानक अनुरूप स्वास्थ्य व्यवस्था पाए जाने पर स्वास्थ्य केंद्र पुरस्कृत किए जाते हैं। कायाकल्प योजना के तहत उच्च स्तर पर रख-रखाव, सफ़ाई के साथ ही बेहतर गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था व व्यवहार अपनाने वाले कर्मियों सहित अस्पताल को प्रमाण पत्र के साथ ही नकद राशि भी देने का प्रावधान है।
– अस्पताल परिसर में सफाई का रखें ध्यान
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी अमित कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार पाने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को अस्पताल परिसर, ओटी, पीने के लिए स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, अस्पताल परिसर में बने शौचालयों की सफाई सहित अन्य स्थानों में कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। अस्पताल में प्रसव के लिए आई सभी महिलाओं की प्रसव से संबंधित खतरों के लक्षणों की जांच, परामर्श व विशेष निगरानी सुनिश्चित होना आवश्यक है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, बीएचएम शशांक शेखर, सीएचओ अनिल कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।