कैमूर ।
आगामी चार सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर रामगढ़ से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया और जनता से मुलाकात कर जन संवाद किया। इस दौरान गांव के अनेक लोग उनकी पदयात्रा में शामिल हुए और “जय बिहार, जय जन सुराज” के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। ग्रामीणों ने जोश और उत्साह के साथ आगामी उपचुनाव में उनकी जीत का आश्वासन दिया।
मौके पर सुशील सिंह कुशवाहा ने कहा, रामगढ़ का मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य, और परिवारवाद को समाप्त कर स्वच्छ राजनीति स्थापित करना है। उन्होंने आगे कहा, मैं अपने नेता माननीय प्रशांत किशोर जी और जन सुराज के प्रत्याशी के रूप में आपसे अपील करता हूँ कि आपने अब तक अन्य विकल्पों को आजमाया है। एक बार मुझ पर भी विश्वास करें और जन सुराज को जीताकर हम सबके लिए एक सुंदर, जन-हितकारी शासन स्थापित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जनता का समर्थन देखकर वे आश्वस्त हैं कि रामगढ़ की जनता उनके साथ खड़ी है और यह चुनाव जीतकर जन सुराज पार्टी बिहार में एक मजबूत भूमिका निभाएगी।