पटना | विरोधी दलों के बड़े अलायंस यानी I.N.D.I. गठबंधन की कल पांचवीं बैठक होने वाली है। वर्चुअली होने वाली यह मीटिंग काफी अहम होने वाली है क्योंकि 29 दिसंबर 2023 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह के इस्तीफे के बाद पार्टी की कमान संभाली है, जिसके बाद से ही बिहार का सियासी पारा हाई है।
नीतीश कुमार द्वारा पार्टी की कमान संभालने के बाद सियासी गलियारे में कई कयास लगाए जाने लगे हैं लिहाजा कल I.N.D.I. गठबंधन की होने वाली बैठक पर सियासी पंडितों की पैनी निगाह बनी हुई है। I.N.D.I. गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अहम भूमिका को देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेता उनको संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं।