पटना | बिहार में स्वास्थ्य विभाग के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 10709 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। परीक्षा लेने वाली बिहार तकनीकी सेवा आयोग(BTSC)ने परीक्षा की तिथि के साथ ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बिहार तकनीकी सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसी एडमिट कार्ड के आधार पर उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी।
बतातें चलें कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने परीक्षा की तिथि की घोषणा पहले ही कर दी थी। ये परीक्षा तीन दिन तीन पालियों में ली जा रही है। ये परीक्षा नये साल में 5,11 और 12 जनवरी को आयोजित की जा रही है। प्रतिदिन तीन पालियों ने ये परीक्षा होगी। ये परीक्षा ऑनलाइन तरीके से होगी। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा।