वीरेन्द्र दत्त/फुलपरास(मधुबनी)
नगर पंचायत के सिसवा बरही गांव निवासी हर दिल अजीज भुजूंग यादव( करीब 85 वर्ष ) का निधन हो गया। पैतृक आवास सिसवा बरही में विगत रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण,परिजन एवं संबन्धियों का आना जाना विगत रात से ही आरंभ हो गया। लोग उनकी सहृदयता और मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा करते बता रहे हैं कि निःस्वार्थ भाव से वे सदैव लोगों के विवादों को सुलझाने और उनकी मदद को तत्पर रहते थे। श्रीकृष्ण यादव उच्च विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के वे सदस्य भी रहे । भाजपा के वरीय नेता उपेन्द्र कुमार यादव एवं अन्य लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव,पूर्व विधायक राम कुमार यादव, देवनाथ यादव,गुलजार देवी,पूर्व मुखिया सुशील कुमार आजाद समेत ग्रामीण विद्यानंद यादव,शिवजी प्रसाद यादव,चन्द्रवीर यादव,तेज नारायण यादव समेत अन्य लोगों ने उनकी मृत्यु पर संवेदना प्रकट की है।