करनामेपुर
करनामेपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी ने किया वृक्षारोपण इस अवसर पर पर्यावरण विद रमेश कुमार सुदामा ने कहा कि धरती की हरियाली जीवन के लिए खुशहाली है। पेड़ पौधे धरती के श्रृंगार हैं यह धरती हमें सब कुछ देती है।
तो हमें भी धरती के लिए कुछ देना चाहिए, और जब धरती का श्रृंगार वृक्ष है तो वृक्ष लगाकर ही धरती माता को सुंदर बनाए रखें यह हम सभी मानव जाति का कर्तव्य है
कार्यक्रम में आम, अमरूद और महोगनी के 10 पौधे लगाए गए, इस अवसर पर थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआईं उदय सिंह, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दक्षिण बिहार के पेड़ उपक्रम के सह प्रमुख, नित्यानंद ओझा, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला प्रहरी मुकेश मिश्रा, भाजपा शाहपुर के मंडल अध्यक्ष ठाकुर दयाल राम, पातर पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे