संजय श्रीवास्तव
आरा। हरि जी हाता, आरा स्थित हार्ट केयर हॉस्पिटल पर रविवार दिनाँक 17 दिसम्बर को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित जायसवाल के तत्वावधान में निःशुल्क लिवर की जांच फाइब्रो स्कैन के द्वारा किया गया। डॉ अमित ने बताया कि फाइब्रो स्कैन से फैटी लिवर और लिवर स्टीफनेस के बारे मे पता लगाया जाता है। डॉ अमित ने कहा कि आजकल शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्राल,मोटापा ,निष्क्रिय जीवन शैली के कारण नान अल्कोहलीक फैटी लिवर कि समस्या काफी बढ़ गई है। इस परीक्षण शिविर में एन ए एफ एल डी के कारण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। ।सैकड़ों लोगों ने फाइब्रो स्कैन की निशुल्क जांच करायी और लाभान्वित हुए।