*• उर्दू अमन और शांति का पैगाम देने वाली भाषा: जिलाधिकारी.
*• पानी बचाएं, अधिकाधिक पेड़ लगाएं व नशामुक्त समाज का निर्माण करें युवा: जिलाधिकारी.*
नगर के डीआरडीए सभा कक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने उर्दू कोषांग द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उर्दू अमन व शांति का पैग़ाम देने वाली भाषा है. उर्दू भाषा के माध्यम से वाद-विवाद के जो विषय लिए गए हैं, वो अत्यंत सामयिक और प्रासंगिक हैं. जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में शामिल युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वाद-विवाद को सिर्फ प्रतियोगिता का हिस्सा न मानें. इससे सीख लेते हुए पानी बचाएं, अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाएं तथा नशामुक्त समाज का निर्माण करें.