अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने संदेश में कहा है कि 26 जून को प्रत्येक वर्ष विश्व भर में “अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरूपयोग निवारण दिवस” के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन व्यक्तिगत रूप से प्राणघातक तो है ही, साथ ही यह भावी नस्लों के लिए अधोपतन का रास्ता भी खोलता है। यह दिवस हमें मादक पदार्थों के दुरूपयोग से होने वाले दुष्परिणामों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की प्रेरणा देता है, तथा इसके निवारण हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं अभियानों की पुनर्समीक्षा का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस अभियान को सफल बनाने हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस बुराई से बचाव करना सभ्य समाज की पूर्ण जिम्मेवारी भी है।