मधुबनी
जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले भर से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया है।
गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 83 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलधिकारी से मिले।बिस्फी प्रखंड निवासी छोटे ठाकुर द्वारा गलत ढंग से खास गैर मजेरवा जमीन दाखिल खरीज करने से संबंधित आवेदन दिया गया। राज नगर प्रखंड निवासी लाल दास द्वारा विद्युत आपूर्ति में अनियमितता बरतने से संबंधित शिकायत की गयी है।
जयनगर प्रखंड निवासी राजलाल सदाई द्वारा कमला नदी जयनगर में उनका लड़का डूब जाने से मृत्यु हो जाने के कारण सरकार द्वारा दिए जाने वाले सरकारी लाभ से वंचित होने से संबंधित आवेदन दिया है।
ग्राम पंचायत तुलपतगंज निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता द्वारा आवेदन दिया गया की एक व्यक्ति द्वारा रास्ता रोक कर मारपीट गाली गलौज एवं सोने के आभूषण छीन लेने से संबंधित शिकायत किया
जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया ।
बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या 18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर ’06276-222576 ’जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी ।