वीरेन्द्र दत्त / फुलपरास(मधुबनी), 26 जून।
——————–
प्रखंड के सिजौलिया खरगामा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अनुरक्षण कार्य में एनएच 27 के ढ़लान की तीव्रता को कम कर सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों एवं विभिन्न राजनितिक दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ग्रामीण कार्य विभाग फुलपरास के कार्यालय पर बुधवार पूर्वाह्न धरना प्रदर्शन किया। धरना के दौरान अपनी मांगों के बावत लोगों ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा एनएच के ढ़लान को सही तरीके से नहीं बनाया जा रहा है। जिससे आक्रोशित होकर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राम बाबू मिश्र उर्फ राम नरेश मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके समर्थन में फुलपरास विधान सभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रामसुंदर यादव ने बताया कि कई गांव से जुड़े जन सरोकार के इस मुद्दे को लेकर उठाई गई आवाज को अधिकारियों द्वारा दबाया जा रहा है। वहीं इस धरना के बाबत कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार सिंह ने की माने तो ग्रामीणों के विरोध पर वरीय अधिकारियों के मौखिक निर्देश पर तत्काल कार्य को कराया जाना था। लेकिन इस कार्य को सही तरीके से निर्माण कार्य कराने के लिए विभाग द्वारा एनएचएआई से अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने एवं प्राक्कलन संशोधित करने के लिए लिखा गया है। धरना में भाजपा जिला मंत्री कृष्ण कुमार सिंह यादव,राजद नेता मनोज कुमार यादव, शिवेन्द्र झा,भुवनेश्वर यादव,हरेराम यादव,घुरन मुखिया,गेनालाल सदाय, रमन यादव, कन्हैया झा,शिवम झा तथा अन्य लोग शामिल थे।