मधुबनी में गायब चल रहे बच्चे का शव गांव के ही डाबरी में मिला परिजन ने हत्या की जताई आशंका
मधुबनी जिला के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के मुजयासी गांव में बीते 15 फरवरी से गायब चल रहे 4 वर्षीय का शव गांव के ही एक डबरा में परा हुआ मिला। मृतक बच्चे की पहचान मुजयासी गांव के उवान कुमार उम्र 4 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चा 15 तारीख के शाम तक बच्चा गांव पर ही था उसके बाद अचानक बच्चा गायब हो गया। घर के सभी लोग बच्चे को खोजबीन करने लगे काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चे का कुछ नही चला। परिजन बच्चे के गायब होने जानकारी स्थानीय थाना को लिखित आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस परिजन की सहायता से बच्चे को खोजने में जुट गए, काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला वही जब बच्चे के शव मिलने की जानकारी परिजनों को लगी तब परिजन इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया । सूचना पाते ही स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे बच्चे केशव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम कराने आए मृतक बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चों को गला दबाकर हत्या कर गांव के ही डबरा में फेंक दिया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है इस घटना को लेकर मित्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है परिजनों ने बताया कि घर में बच्चों के मुंडन को लेकर दिल्ली से गांव आए हुआ था।