खगड़िया | बेखौफ चोरों ने चौथम थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित बाबू भरत ज्वेलर्स शॉप में बीते बुधवार की रात भीषण चोरी की है। अज्ञात चोरों ने पहले दीवार को तोड़कर दुकान में घुसने का प्रयास किया। उसमे जब वह सफल नहीं हुआ तो दुकान के शटर को तोड़कर दुकान में दाखिल हुआ और दुकान में रखे करीब 15 लाख के सोने और चांदी के जेवरात और अन्य सामान चुरा लिया।
पीड़ित दुकानदार उदय कुमार ने बताया कि करीब 15 से 20 लाख के गहने की चोरी हुई है। उसकी दुकान चौथम थाना से महज कुछ ही दूरी पर है। बावजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।हालांकि चौथम थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।