बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सभी पार्टी अपने अपने ढंग से भोज के आयोजन में लगे हैं। सभी दल अपने-अपने विधायकों को इकट्ठा कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने में व्यस्त है। इसी क्रम में आज शनिवार को जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
विदित हो कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड और इसके मुखिया नीतीश कुमार द्वारा सत्ता का पाला बदलने के बाद से ही सियासी माहौल चरम पर है। नीतीश कुमार आरजेडी से अपना गठबंधन तोड़कर फिर से बीजेपी के साथ आ गए हैं। अब बिहार में नई सत्ता स्थापित होने और एनडीए की सरकार बनने के बाद 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत हेतु फ्लोर टेस्ट किया जाना है। जिसको लेकर सभी पार्टी अपने विधायकों को सुरक्षित ठिकानों पर रखे हुए हैं।
विधायकों को इकट्ठा करने के लिए भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। इस बीच मंत्री श्रवण कुमार ने अपने आवास पर भोज का आयोजन किया। जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी अपने अमला के साथ पहुंचे। लेकिन बताते हैं कि इस भोज में कम संख्या में विधायकों की उपस्थिति देखकर सीएम नीतीश कुमार कुछ नाराज हो गए और जल्दी ही वहां से चले गए।