दरभंगा, पूर्णिया सांसद को लॉरेंस विश्नोई गैंग के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जाप के दरभंगा जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मुन्ना खान ने केंद्र सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सांसद के द्वारा लगातार सुरक्षा की मांग की जा रही है लेकिन सरकार के उन्हें अबतक उन्हें सुरक्षा मुहैया नही कराई गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सांसद पप्पू यादव के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए केंद्र की सरकार जिम्मेदार होगी।
लॉरेंस बिश्नोई जैसे मानसिक रोग से ग्रसित अपराधियों को बचाने का काम केंद्र एवं भाजपा शासित राज्य की सरकार के द्वारा की जा रही है, अगर कानून में कहीं पर जगह है तो लॉरेंस बिश्नोई को जेल से बाहर निकाल कर आम जनता के हवाले किया जाए एक सीधा सवाल है
उन्होंने कहा कि साबरमती जैसे हाई सिक्युरिटी जोन के सेल में बंद लॉरेंस विश्नोई जैसे अपराधियों को हिम्मत कहां से आई के वो जनप्रतिनिधियों एवं सेलिब्रिटीज को डायरेक्ट कर जान से मारने की धमकी ही नहीं दे रहा है बल्कि हत्याएं करवा रहा है।
केंद्र सरकार और गुजरात सरकार दोनों मौन बैठी है, अगर बिहार के लाल और हमारे नेता पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बाल भी बांका हुआ तो इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार केंद्र सरकार होगा उनके कार्यकर्ता के अलावा संपूर्ण बिहारी उन पर जान निछावर करने को तैयार बैठे हैं, इसीलिए केंद्र सरकार अविलंबित स्पीडी ट्रायल चल कर ऐसे अपराधियों को फांसी देने की मांग की है।