मधुबनी
तोपों की सलामी और राजकीय सम्मान के साथ पंच तत्व में विलीन हो गये सीआरपीएफ के जांबाज मधेपुर बाकी गांव के अजय कुमार झा। सुबह उनके बाकी स्थिति आवास पर मंत्री नीतीश मिश्र, शीला मंडल सांसद रामप्रीत मंडल दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआईजी मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा एसपी सुशील कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने पहुंच कर शहीद जवान अजय कुमार झा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फिर तोपों की सलामी के साथ उनके पुत्र अमन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
मधेपुर प्रखंड के बाकी गांव सहित पूरे क्षेत्र के लोग शहीद अजय कुमार झा के पार्थिव शरीर का दर्शन करने उनके आवास पर पहुंचे थे। रात जब उसका पार्थिव शरीर को सेना की गाड़ी से बाकी गांव लाया गया तभी से भीड़ उमड़ने लगी थी। परिजनों के क्रंदन चित्कार से वहां कोई अपना आंसू नहीं रोक पा रहे थे। इस गमगीन माहौल में उनका पार्थिव शरीर जब श्मशान के लिए ले जा रहा था तो सैकड़ों लोग वीर जवान शहीद अजय कुमार झा अमर रहे का जय घोष कर रहे थे। परिवार में बुढ़ी मां बुढ़े पिता पत्नी और बच्चे पार्थिव शरीर को देख बदहोश थे। सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा के संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर कोई शहीद के लिए आंसू तो बहा हीं रहे थे उनकी वीरता पर गर्व भी कर रहे थे। मालूम हो कि दो दिन पहले मणिपुर के हिंसा वाले इलाके में सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा कई जवानों के साथ ड्यूटी पर थे।
इसी बीच उपद्रवियों ने उनके सर पर गोली चला दी थी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी। कल उनका पार्थिव शरीर विमान से पटना लाया गया था। देर रात उनका पार्थिव शरीर मधेपुर प्रखंड स्थित बाकी गांव सेना की गाड़ी से लाया गया। जहां आज सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका संस्कार किया गया। अजय कुमार झा झा सरल व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। बहुत कठिनाई से उन्होंने पढ़ाई लिखाई कर सेना की नौकरी में गये थे। घर में अकेला कमाने वाले जवान के परिजनों के सामने मुश्किल पैदा हो गया है। हर कोई सरकार से इस परिवार को मदद का गुहार लगा रहे हैं।