पटना | बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा कर दी है। शिक्षक नियुक्ति की तीसरे चरण की परीक्षा 24 अगस्त को होगी और 24 सितंबर को रिजल्ट प्रकाशित हो जाएगा। बीपीएससी के अनुसार शिक्षा विभाग से तीसरे चरण की रिक्ति प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों से इसकी जानकारी दी जाएगी।
बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा और अध्यापक नियुक्ति परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित होनी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इससे संबंधित परीक्षाओं सभी परीक्षाओं की तिथि तय कर दी है।