मोतिहारी में खुला भूमिहार समाज वैवाहिक मंच का कार्यालय-मनपसंद वर-वधु ढूढ़ने में लगेगा कम समय, होगी सुविधा। कार्यालय में निःशुल्क जमा कराएं बायोडाटा व फोटो।
मोतिहारी। शहर के वार्ड नंबर – 22 अंतर्गत शांतिपुरी मुहल्ला में बुधवार को भूमिहार समाज वैवाहिक मंच का कार्यालय खुला।इसका उद्घाटन वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे, शांतिनिकेतन जुबली स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह व तुरकौलिया पीएचसी प्रभारी डॉ धीरज कुमार ने किया। पप्पू दुबे ने दो अधिवक्ताओं के इस शानदार पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय कदम है। इस प्रयास से समाज का भला हो सकेगा। साथ ही यह समाज की बेहतरी में मील का पत्थर साबित होगा। अब समाज के लोगों को वर-वधु ढूढ़ने में आसानी होगी।
वही सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कहा कि इस मंच के माध्यम से नया संबंध जोड़ने में सुविधा होगी। यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा, जहां लड़का व लड़की पक्ष के लोग अपना बायोडाटा शेयर कर सकेंगे।
मंच के सदस्यों ने बताया कि हम बिल्कुल निःशुल्क सेवा प्रदान करेंगे। समाज के लोग बेहिचक अपने लड़का-लड़की की शादी के लिए बायोडाटा व फोटो कार्यालय में जमा कराएं। इससे लोगों को मनपसंद वर-वधु ढूढ़ने में समय की भी बचत होगी। मौके पर आलोक चंद्र, पराशर प्रभात, विजय कुमार, सिट्टू कुमार, पप्पू ठाकुर, मंटू सिंह, कुन्नू सिंह, दीपक कुमार सिंह, अमित पराशर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।