संजय श्रीवास्तव
आरा। पूरे आरा शहर के लिए बड़े ही गर्व की बात है की एस एन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल, करमन टोला, आरा में प्रिंस राज, छठी कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा को हिंदी विकास संस्थान, दिल्ली के द्वारा हिंदी बालश्रेष्ठ सम्मान से किया गया सम्मानित।
आप सभी को बताते चले की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी विकास संस्थान, दिल्ली के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2023 की परीक्षा पूरे देश में आयोजित की गई थी। जिसमे आरा जैसे छोटे से शहर के एस एन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल, करमन टोला, आरा में पढ़ने वाले बच्चों में 10 बच्चे ने स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय और अपने गुरुजनो तथा माता पिता का मान सम्मान बढ़ाया। इसमें और चार चांद लगाया इसी विद्यालय में कक्षा छठी का छात्र जिसमे हिंदी बालश्रेष्ठः पुरस्कार को हासिल कर। बच्चें की इस कबिलित को देखते ही उसे हिंदी विकास संस्थान की ओर से प्रधानमंत्री संघ्रालय, दिल्ली में बुलाया गया और आज उसे सम्मानित किया गया। बच्चें को दिल्ली के इस मंच पर सम्मानित करने की चिट्ठी मिलने साथ पूरे विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
नीतदिन नए नए आयामों के साथ यह विद्यालय एक नई ऊंचाइयों का मिल का पत्थर स्थापित कर रहा हैं। पिछले तीन सालों से 29वा, 30वा और 31वा नेशनल साइंस कांग्रेस को अपने नाम करने वाला और पिछले दो सालों से अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक हासिल करने वाला एक मात्र विद्यालय बन गया गया है। इस अवसर को विद्यालय के प्रबंधक जन्मेजय सिंह, विद्यालय की प्रबंधिका और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने पूरे विद्यालय के बच्चो को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और इसका सारा श्रेय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को दिया। यह सभी के लिए गर्व की बात है की आरा जैसे छोटे शहर के बच्चे ने अपने पूरे जिले का आज दिल्ली ने झंडा लहरा डाला। इस मौके पर सोनी सिंह, सीमा सिंह, विपुल पाठक, संतोष कुमार, प्रेम कुमार, रौशनी पांडे, ग्रेसी सिन्हा व अन्य मौजूद रहें। बता दे की शनिवार को कर्मन टोला स्थित एसएन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में भी सम्मानित किया गया।