मधुबनी : इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र / छात्राओं को अब स्कूल / कॉलेज की जगह अब जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से औपबंधिक प्रमाण-पत्र , अंक पत्र तथा प्रवर्जन प्रमाण-पत्र मिलेगा। कुशल युवा कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने को लेकर यह योजना बनाई गयी है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा गया है कि जिले में संचालित सभी +2 स्कूल/कॉलेज के प्राचार्यों से समन्वय स्थापित कर निर्धारित तिथि को सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ डी०आर०सी०सी० में उपस्थित रहें। इतना ही नहीं प्रमाण-पत्रों के वितरण के दौरान सभी छात्र/छात्राओं की काउन्सलिंग भी की जाएगी। सभी छात्र/छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्राप्ति के समय विभिन्न कागजातों की मूल तथा स्वभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ डी०आर०सी०सी० में उपस्थित होना होगा। इन कागज़ातों में 10 वीं, 12 वीं का अंक-पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक ,एक पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी जमा करना है तथा बायोमेट्रिक सत्यापन भी अनिवार्य है।*
*गौरतलब हो कि जिले में स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत 18921 लाभार्थियों को 274068000 राशि के माध्यम से योजना का लाभ दिया गया है। जिले में कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन 65 कौशल विकास केंद्रों द्वारा किया जाता है। जिसमे 53 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसमें 3 प्रकार के कोर्स होते हैं। पहले कोर्स के तहत हिंदी व अंग्रेजी की कम्युनिकेशन स्किल को विकसित कराया जाता है। दूसरे कोर्स के तहत आईटी भाषा कौशल का विकास किया जाता है। तीसरे कोर्स के तहत सॉफ्ट स्किल तथा लाइफ स्किल को विकसित कराया जाता है। पूरे कोर्स की अवधि 240 घंटे होती है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 11207 आवेदकों को 3,05,89,88,423 राशि का ऋण स्वीकृत किया गया है।*