वीरेन्द्र दत्त/फुलपरास(मधुबनी)
निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के पूर्व मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित बैठक बुधवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित प्रकोष्ठ में एसडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में हुई।बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। एसडीओ ने उपस्थिति प्रतिनिधियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 20 अगस्त 2024 से ही मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।सत्यापन के क्रम में वैसे मतदान केन्द्र जहां भवन क्षतिग्रस्त हो गये हैं या मतदाताओं को दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती हो अथवा 1400 सौ से अधिक मतदाता उक्त मतदान केन्द्र पर होते हैं जैसे कारणों को चिन्हित करते हुए मतदान केन्द्र की सूची का प्रारूप प्रकाशन हेतु प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बीडीओ के द्वारा चिन्ह्ति मतदान केन्द्रों से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए अनुरोध किया गया ताकि अपने स्तर से भी वे 29 अगस्त तक आवश्यक सुझाव दे सकें।बैठक में भूमि उपसमाहर्ता शारंगपाणि पांडे,बीडीओ घोघरडीहा धीरेंद्र धीरज,बीडीओ फुलपरास पंकज कुमार निगम,बीडीओ खुटौना एवं बीडीओ लौकही के अलावा भाजपा से कृष्ण कुमार सिंह यादव,विजय ठाकुर एवं दिलीप कामत,राजद से डॉ धनवीर यादव,माकपा से उमेश कुमार राय,कांग्रेस से रघुनाथ झा राजा,जदयू के चुल्हाई कामत आदि उपस्थित थे