मधुबनी जिला में लगातार जमीनी विवाद को लेकर बड़ी से बड़ी घटना घटती रहती है लेकिन आज फिर एक बार रहिका थानाध्यक्ष की सूझ बूझ व मुस्तैदी से एक बड़ी घटना घटने से टल गई। मामला मुख्यालय से सटे रहिका थाना क्षेत्र के मलंगिया गांव में दिनांक 26जून24को सुबह 8बजे बलपूर्वक जमीन पर कब्जा करने को लेकर बाहर से आए भू माफिया पर रहिका पुलिस की बहुत बड़ी करवाई। बताते चले कि रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से सूचना मिल की ग्राम मलंगिया में राकेश कुमार यादव 15 से 20 अपराधीयो को बुलाकर जबरन मेरे आवासीय घर पर कब्जा करने के नियत से पिलर गार रहा है सूचना की सत्यापन करने पहुंचे तो वहां पर मौजूद लोग पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगा जिसका पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश किया लेकिन घनघोर जंगल रहने के कारण भागने में सफल रहा। भागने वाला अपराधियों का बाइक जप्त कर कर ली गई जप्त वाहन को थाना परिसर लाया गया। वही रहिका थाना को राममिलन यादव ने एक लिखित आवेदन भी दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि
मेरा भतीजा राकेश कुमार यादव अपने अन्य 15 से 20 अपराधियों के साथ हथियार के बल पर मेरा आवासीय घर पर कब्जा करने के नियत से पिलर गारने लगा मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा और हथियार के बल पर पिलर गार दिया। हमलोग डर से घर छोड़कर भाग गए और इसकी सूचना रहिका थाना पुलिस को दिया गया। सूचना पाते ही रहिका थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया पुलिस को गाड़ी देखते ही सभी अपराधी भागने लगा जिसका पीछा पुलिस बल के द्वारा खदेर कर किया गया लेकिन घना जंगल होने के कारण भागने में सफल रहा पुलिस ने उक्त सभी अपराधियों का वाहन जप्त कर थाना परिसर ले गया। वही थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दी गई आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वाहन को जप्त कर थाना परिषद रखा गया है गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर ली जाएगी।